60 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का है लक्ष्य,किसानों से चीनी मिल को साफा सुथरा गन्ना आपूर्ति करने की अपील।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।मझौलिया
मझौलिया । मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में यूनिट हेड डॉक्टर जयप्रकाश त्रिपाठी ने नए सत्र 2024 – 25 के सफल संचालन हेतु एक प्रेस वार्ता कर विस्तृत रूप से जानकारी दें। इस दौरान उन्होंने कहा कि 12 नवंबर से चीनी मिल का परिचालन शुरू हो जाएगा । जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। जिससे किसानों को गन्ना आपूर्ति का लाभ समय पर मिल सकेगा। सत्र के समय पर प्रारंभ होने से किसानों में उत्साह का माहौल है। यूनिट हेड डॉक्टर जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सत्र के लिए मिल प्रबंधन 60 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। क्योंकि किसान गन्ना कटाई के बाद अपने खेतों को जल्दी खाली कर आलू, दलहन और तिलहन जैसी रबी फसलों की खेती कर सकेंगे। उन्होंने किसानों से ज्यादा क्षेत्र में गन्ना की खेती करने का आग्रह करते हुए कहा कि अन्य फसलों की तुलना में गन्ना ज्यादा सुरक्षित और लाभदायक फसल है। अक्सर बाढ़ और सूखे जैसी विपरीत परिस्थितियों में अन्य फसलें नष्ट हो जाती है । लेकिन गन्ना ऐसी कठिन परिस्थितियों को झेलने में सक्षम होता है। ऐसे में गन्ना की खेती को बढ़ावा देकर किसान अन्य फसलों की खेती से जुड़े जोखिम से बच सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है ।उन्होंने किसानों से चीनी मिल को साफा सुथरा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की हैं ।।
इस मौके पर एजीएम रमाकांत मिश्रा , जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार ,जीएम कमर्शियल यू एन राय, एजीएम आई टी प्रभास कुमार ,चीफ केन मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह ,चालान इंचार्ज नंद किशोर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे ।