प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। बगहा
बगहा नगर के एनएच 727 मुख्य मार्ग में रतनमाला मस्जिद के पास तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई .जिससे बाल बाल बच्चे कार चालक .बता दे कि कार की स्पीड इतनी अधिक थी, कि डिवाइडर को तोड़ दिया और कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई . दुर्घटना की शोर सुनकर पर आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे . और पलटे हुए कार को लोगों ने सीधा करते हुए चालक की जान बचाई . गौरतलब हो की इन दिनों एन एच मुख्य सड़क में लगातार रफ्तार की कहर जारी है . दुर्घटना में लगातार जान जा रही हैं . बावजूद वाहन चालक निर्धारित स्पीड पर कार या अन्य वाहनों को चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं .बता दे कि कार हादसा में चालक नगर के डुमवालिया मोहल्ला निवासी गुड्डू बताया गया है . दुर्घटना इतना जबरदस्त था, कि लोग आते जाते पलटी कार को एक नजर देख रहे हैं . भगवान का शुक्र था, कि कार पर चालक को छोड़कर दूसरा कोई भी सवार नहीं था . एक बड़ी अनहोनी होने से बच गया . नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है .