प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।मझौलिया
मझौलिया थाना क्षेत्र के मोहछी बनकटवा गांव में गुरुवार की रात्रि बदमाशों ने चापाकल पर बर्तन साफकर रही महिला को गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच पहुंचाया। जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने पहुंचकर बुलेट बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दिया। महिला की पहचान मोहछी बनकटवा निवासी रायबहादुर सिंह के 45 वर्षीय पत्नी इंदू देवी के रूप में किया गया है। इंदु देवी के कमर में गोली लगी है। छठ घाट से लौटने के बाद परिजनों को खाना खिलाकर बर्तन साफ करने के लिए चापाकल पर गई । जहां पूर्व से घात लगाए बादमाशो ने गोली मारकरफरार हो गए।