मझौलिया में बाइक की ठोकर से पूर्व सरपंच की हुई मौत,परिवार में छाया मातम।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।जुबैर आलम खान
मझौलिया। मझौलिया ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच खलील अंसारी की मौत बाइक से कुचलकर शुक्रवार को दिन 2 बजे इंतकाल हो गया।वे हरि पकड़ी स्थित अपने घर से मझौलिया चौक आने के उन्ही के गावं के एक युवक के बाइक से धक्का लग गया।पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जीएमसीएच बेतिया में भर्ती किया गया जहाँ पूर्व सरपंच खलील अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी।वही मंगर बिन का बेटा का इलाज जारी है।बताते चले कि खलील अंसारी एक नेक दिल इंसान थे।उनके इंतकाल से मझोलिया पंचायत में मातमी सन्नाटा पसरा है।बर्तमान मुखिया सत्यप्रकाश, सरपंच शिवजी प्रसाद और पूर्व उपसरपंच कनकलता ने शोक जताया है।