प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।जुबैर आलम खान मझौलिया ।

 

लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर बीडीओ वरुण केतन सीओ राजीव रंजन एवं कृषि पदाधिकारी एम डी अबुलैश अनवर ने प्रखंड क्षेत्र के महनागन्नी , लालसरैया,मझौलिया , परसा, जौकटिया सहित अन्य पंचायतों के छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ घाट पर पहुंचने वाले रास्ते छठ घाट की साफ सफाई लाइट एवं सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी लिया तथा मौके पर उपस्थित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ वरुण केतन ने बताया कि छठव्रतीयो को कोई तकलीफ ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि

छठ घाट पूजा समिति के सदस्यो को सुरक्षा के मदेनजर गहरे पानी वाले जगह पर छठव्रति को जाने से रोकने के लिए निर्देश दिया। साथ ही गहरे पानी वाले स्थल के पास लाल झंडा लगाकर लोगों को उधर जाने से रोकने के लिए निर्देश दिया गया है। छठव्रतियों और उनके परिजनों को सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतने के लिए भी जागरूक किया। मौके पर मुखिया अजय राय , सत्य प्रकाश , आशिष भट्ट , एकबाली राम , दीनानाथ साह सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!