प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
अनुमंडलीय अस्पताल में स्थाई स्वास्थ्य प्रबंधक का पद विगत कई वर्षों से रिक्त चल रहा है वैकल्पिक तौर पर बगहा एक पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेश कुमार प्रभार में योगदान दे रहे हैं उन पर दो-दो जगह का प्रभार रहने के कारण कामों की अधिकता है इसे देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने अस्पताल में नियुक्त एड्स परामर्श रमेश रंजन को प्रशासनिक कार्य के लिए नियुक्त किया है पत्र में अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक ने स्पष्ट किया है, वित्तीय काम अमरेश कुमार करते रहेंगे .अस्पताल की विधि व्यवस्था को देखने के लिए एड्स परामर्श को नियुक्त किया गया है बतादें की अनुमंडलीय अस्पताल में पदाधिकारी व कर्मियों की भारी कमी बरकरार चली आ रही है जिसको लेकर प्रभारी उपाधीक्षक ने अधिकारी और कर्मियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के सी एस समेत उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया है .