प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)

जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय,बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसडीएम गौरव कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार की दोपहर बगहा शहर के छठ घाटों का निरीक्षण किया इस दौरान डीएम ने नगर के दीनदयाल नगर ,शास्त्री नगर सहित कई घाटों का निरीक्षण कर घाट की स्थिति के बाबत जानकारी ली। घाट पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ नदी के किनारे बारर्केटिंग,घाटों पर चेंजिंग रूम, वॉच टावर के निर्माण के के संबंध में पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों पर चेंजिंग रूम अनिवार्य है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्दे नजर सभी छठ घाट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के भी तैनाती रहेगी। वही दीनदयाल नगर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर वॉच टावर का निर्माण कराया गया है ।साथ ही साथ पूजा समिति की ओर से ड्रोन कैमरे से छठ घाटों की निगरानी की जाएगी। ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं हो। पूजा समिति की अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि छठ घाट पर छठ व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हुई इसको लेकर पूजा समिति की ओर से व्यापक प्रबंध किया गया हैं। छठ घाटों पर पाथवे का निर्माण निर्माण किया गया है, साथ ही चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नदी के किनारे बारर्केटिंग की गई है। ताकि कोई गहरे पानी में नहीं जाए। वहीं एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि नगर के नौ घाटों को अति संवेदनशील घाट के रूप में चिन्हित किया गया है। जहां पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है। साथ ही साथ संवेदनशील घाटों पर नाव के साथ स्थानीय गोताखोरों की भी तैनाती की गई है। ताकि विषम परिस्थिति में अभिलंब लोगों तक राहत पहुंचा जा सके। इसके अलावा छठ व्रतियों को छठ घाट जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर पहुंचे पथ भी निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण अंतिम चरण में है। एसपी ने एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक निर्देश दिये। ताकि छठ का पर्व प्रेम हुआ भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। वही इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने जिला पदाधिकारी एवं एसपी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित पूजा समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!