प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।मुज़फ़्फ़रपुर!
करजा थाना क्षेत्र के परतापुर ग्राम पंचायत में अवैध तरीके से पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर ग्रामीणों में ठेकेदार और प्रशासन के प्रति आक्रोश है, जो कभी भी हिंसक रूप ले सकता है। गांव के ही रंजन कुमार ने बताया कि गांव में हनुमान पुस्तकालय निजी जमीन पर चल रहा है, जिसका खाता नंबर 449 और खेसरा नंबर 1317 है। इस पुस्तकालय की स्थापना 1947 में हुई थी और 1958 में राम अधिकारी देवी ने पुस्तकालय के नाम जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। गौरतलब है कि पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए 52.5 डिसमिल जमीन चाहिए मगर जिस जमीन पर पंचायत सरकार भवन जबरन बनाया जा रहा है, वह सरकारी मापदंडों को पूरा नहीं करता है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां थाना और ब्लाक के लिए ग्रामीणों ने जमीन दी है, वहां पर पंचायत सरकार भवन बनाया जाए।
पुस्तकालय के बगल में सरकारी जमीन है लेकिन मुखिया, बीडीओ और सीओ ने साजिश रच कर निजी जमीन पर पंचायत सरकार भवन बना रहे हैं, जो गलत है। इससे आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन और ठीकेदार के खिलाफ कभी भी हिंसक रूप उठा सकते हैं।
इस संबंध में में रंजन कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को लिखित आवेदन देकर नाजायज तरीके से बन रहे पंचायत सरकार भवन को अविलंब रुकवाने की मांग की है। आवेदन पर हेमंत कुमार, रितेश कुमार, कौशलेस कुमार, राजीव कुमार, प्रेम कुमार, सत्येंद्र कुमार, साकेत कुमार, राज कुमार प्रभृति लोगों ने भी हस्ताक्षर किए और कहा कि जिलाधिकारी ने यदि अवैध निर्माण को नही रुकवाया तो हमलोग न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।