प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा समीउल्लाह कासमी):
एसडीएम गौरव कुमार के निर्देश के आलोक में बीडीओ बगहा एक प्रदीप कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड व दवा दुकान अल्ट्रासाउंड और दवा दुकान संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. गौरतलब हो कि नगर में अवैध रूप से हो रहे अल्ट्रासाउंड जांच घर संचालित किए जाने की शिकायत पर एसडीएम गौरव कुमार ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने शनिवार को नगर में बीडीओ प्रदीप कुमार अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी के साथ छापामारी किया इस दौरान अल्ट्रासाउंड जांच संचालक समेत बगल में स्थित दवा दुकान संचालक फरार हो गए जिसको लेकर एसडीएम ने विधि संगत कार्यवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड जांच व दवा दुकान को एसडीएम और बीडीओ के द्वारा सील कर दिया गया था .जिसको लेकर एसडीएम के निर्देश पर सोमवार बीडीओ प्रदीप कुमार द्वारा नगर थाना में लिखित आवेदन देकर दोनों संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.बता दे कि एसडीएम के सख्त कार्रवाई से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड जांच, पैथोलॉजी जांच समेत दवा दुकान संचालकों में हड़कंप का माहौल कायम है.