ईओ सीओ बीडीओ थानाध्यक्ष के द्वारा छठघाट का किया गया निरीक्षण।

पंडाल में आतिशबाजी नहीं करने की अपील की।

प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया

सोमवार को लौरिया नगर पंचायत के ईओ दिनेश पुरी बीडीओ संजीव कुमार सिओ नितेश कुमार सेठ लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत अंतर्गत छठ घाटों का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियो ने बताया कि छठ घाटों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाने तथा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को घाटों पर बेहतर सुविधा प्रदान कराने हेतु नगर पंचयात प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा नगर पंचयात लौरिया की पूरी टीम सक्रिय एवं तत्पर है। नगर पंचयात लौरिया एवं संबंधित पदाधिकारियों द्वारा छठ घाटों की तैयारियां का निरीक्षण किया जा रहा है। ईधर रामजानकी मंदिर परिसर स्थित छठघाट पर भी तैयारियां का जायजा लिया गया। सफाईकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब की भी अच्छी से सफाई होनी चाहिए ताकि छठव्रतियों को अर्घ देने में किसी तरह के परेशानियों का सामना नही करना पड़े। साथ ही सफाईकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब के किनारे जल सिमा के अंदर बांस बल्ली से बैरेकेटिंग हो ताकि छठव्रतियों को अर्घ देने में किसी तरह का परेशानी नही हो। सयुक्त रूप से सभी पदाधिकारीयों ने बताया कि साफ सफाई तथा बैरेकेटिंग का पुख्ता इंतिजाम नगर पंचायत अंतर्गत सभी छठ घाटों पर किया गया है। ताकि कोई भी छठ व्रती किसी तरह के हताहत का शिकार ना हो। वही लौरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं। ताकि यह पर्व सभी के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक रहे। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा वीरेन्द्र राय सोनाल सिंह बमबम सिंह लालबाबु राम बद्री यादव अमित वर्मा रोहित पासवान मुरारी प्रसाद रोहित कुमार सिंह गोपाल कुमार वर्मा व पूजा समिति के बिटू डिंपल ललन सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!