प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां/अजय गुप्ता
बिहार सरकार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्रांक संख्या 118/2024आलोक छठ घाटों के अनुमंडल विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय बगहा सामान्य आदेश संख्या 35/24 के अनुसार PLv अजय कुमार गुप्ता व आनंदन कुमार यादव द्वारा किया गया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण , विशेष ध्यान, लोक आस्था का पूजा महापर्व छठ पूजा को माना जाता है इस दौरान सभी छठ घाटों के पूजा समिति सदस्यों से तैयारियों कि जानकारी लिया गया मौजूद समाजसेवी जोखन गोंड, राकेश सिंह, राजू सिंह, सुधीर सिंह, मुकेश यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामशंकर सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, विपिन गुप्ता समाजसेवी लोग उपस्थित रहे