प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भितहा (प्रभुनाथ यादव)
स्थानीय पुलिस ने बाईक से ले जा रहे यूपी निर्मित 58 पीस देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन में बिनहीं चेकपोस्ट पर चेकिंग के क्रम में स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल एवं 200 एम एल का 58 पीस कुल मात्रा 17 लीटर बंटी बबली देशी शराब के साथ अमरजीत राव पिता रामाधार सिंह ग्राम मुसहरी, थाना -धनहा जिला प० चम्पारण, हाल मुकाम ग्राम -जंगल नौगावा थाना -बिशुनपुरा, जिला- कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया !इस संबंध में भितहा थाना काण्ड संख्या 124/24 कायम कर गिरफ्तार अभियुक्त को बगहा कोर्ट भेजा गया।