पुलिस पांच यूवकों को हिरासत मे लेकर कर रही है पूछ ताछ।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)

दीपावली की रात स्टील की पाइप से चला रहे थे पटाखा। तभी युवक के गर्दन में जा फसा छर्रा। जिससे युवक पूरी तरह से जख्मी हो गया। परिजनों की सहायता से युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे नगर के वार्ड 9 डूमवलिया की है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के नारायणपुर मोहल्ले के कुछ युवक दामोलिया मस्जिद के पास स्टील की पाइप से बारूद एवं छर्रा भरकर पटाखा चला रहे थे। तभी छर्रा निकाल कर एक युवक के गर्दन में जा फंसा। जख्मी युवक निवासी गयासुद्दीन हुसैन का 14 वर्षीय पुत्र आबिद हुसैन है। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा.अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक युवक को जख्मी स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि युवक के गर्दन में गंभीर चोट था । ऐसा प्रतीत होता था कि युवक के गर्दन में कुछ फंसा हुआ है। ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक आबिद हुसैन के चाचा मोहम्मद लैश ने बताया कि युवा के का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जीएमसीएच में चिकित्सकों के द्वारा उसके गर्दन से तीन छर्रा निकल गया ।अभी भी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। एवं उसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। इधर इस बाबत पूछे जाने पर पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया की अभी तक के परिजनों के ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने नरईपुर के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!