चालीस लाख क्विंटल गन्ना पेराई का मिलप्रबंधन ने रखा लक्ष्
किसानों को चलान ससमय उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता : अजय पवार
प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।
लौरिया एचपीसीएल चीनी मिल में बैदिक मंत्रोच्चार के साथ डोंगा पूजन किया गया। मिल के डोंगा पूजन बिधिवत पूजा अर्चना महाप्रबंधक अंजय पवार द्वारा किया गया। वही आचार्य श्रीकांत पांडेय जी द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार के साथ डोंगा पूजन सम्पन्न कराया गया। उपस्थित मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रणय कुमार, महाप्रबंधक अजय पवार ने संयुक्त रूप से बताया की किसानों की ससमय सुविधा व सहूलियत देना ही मिल प्रबंधन की पहली प्राथमिकता रहेगी । पेराई सत्र 2024 – 25 के लिए एचपीसीएल चीनी मिल इकाई लौरिया नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में ही संभावित चलाने की उम्मीद जताई जा रही है। वही महाप्रबंधक अजय पवार ने बताया कि वर्ष 2024 – 25 के लिए लगभग चालीस लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि मार्च महीने तक गन्ना पेराई सत्र चलने की उम्मीद है। किसानों के ट्रैक्टर व बैल गाडी के लिए याड की साफ सफाई के साथ जाड़े के मौसम में अलाव की भी ब्यवस्था की जाएगी। वही सड़क NH-727 के किनारे जाम की स्थिति नही बने इसके लिए भी मिल प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। इस अवसर पर मिल प्रबंधन सीईओ प्रणय कुमार जी एम अजय पवार डीजीएम केन विनोद कुमार राठी लौरिया प्रखंड पदाधिकारी संजीव कुमार आचार्य श्रीकांत पांडेय अजय तिवारी जीतु पांडेय सहित चीनी मिल के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। वही क्षेत्र के बरिष्ठ किसान व प्रखंड प्रमुख शम्भू तिवारी पूर्व मुखिया संजय कुमार पूर्व पैक्स अध्यक्ष लड्डू सिंह उदय प्रताप राव बड़ा बाबू मिश्रा सुभाष पांडे नरकटियागंज चीनी मिल के ललन शुक्ला प्रभाकर मिश्रा एसपी पांडे अजय तिवारी फार्म संवेदक सुजीत राव प्रमोद राव बंटी बाबु हरिकेश्वर शर्मा रौशन सिंह बाबा विजयदान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।