वर्ष 2024/25 में 45 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई का लक्ष्य
प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)| नगर पंचायत क्षेत्र के एचपीसीएल चीनी मिल में पूरे विधि-विधान के साथ डोंगा पूजन कर शनिवार को नगर के एचपीसीएल शुगर मिल में पेराई सत्र का विधिवत शुरुआत की गई। चीनी मिल के महाप्रबंधक अजय पवार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पेराई सत्र का शुभारंभ किया। पेराई सत्र निर्बाध रूप से चले, इस कामना के साथ बड़ी संख्या में जुटे गन्ना किसानों ने भी हवन व पूजन अर्चना में सहभागिता निभाई। चीनी मिल के महाप्रबंधक अजय पवार ने बताया कि पिछले वर्ष गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत 10 नवंबर को हुई थी। जिसमें 41 लाख 18 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हुई थी। बीते वर्ष का गन्ना मुल्य का भुगतान कर दिया गया है। नए सत्र के दौरान 45 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि गन्ना आपूर्ति के लिए मिल प्रबंधन की ओर से जीएम ने गन्ना किसानों से अपील की कि वे गन्ना आपूर्ति के लिए किसी भी बिचौलिए का सहारा नहीं लें। उन्होंने कहा कि चीनी मिल की व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी है। यहां बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर कोई बिचौलिया किसी प्रकार का प्रलोभन देता है, तो संबंधित किसान फौरन इसकी जानकारी मिल प्रबंधन को दे। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा कैलेंडर के आधार पर किसानों को आपूर्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान अपने आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान तीन दिन के अंदर अपने बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त कर लेंगे। मौके पर जिला गन्ना पदाधिकारी रेमंत झा, सीईओ प्रणव कुमार, प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी, जीएम सुगौली चीनी मिल बी के दीक्षित,बीनोद कुमार राठी,डा किरन शंकर झा,लौरिया बीडीओ संजीव कुमार, पूर्व जिला पार्षद मदन ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर उर्फ राजू ठाकुर,प्रोडक्शन मैनेजर ओमप्रकाश सि्ंह, अंबुज ठाकुर, नगर सभापति प्रतिनिधि संजय कुमार, उपसभापति प्रतिनिधि लड्डू सिंह, मिल कर्मी जीतू पाण्डेय,ललन शुक्ला,रौशन सिंह, शैलेश कुमार,सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहें। बतादे कि सबसे पहले नवग्रह की पूजा की गई फिर परिसर स्थित मलंग बाबा की पूजा की गई, फिर कांटा व बैलगाडी व बैलो की पूजा फिर हवन के बाद डोंगा पूजन हुई। नारियल फोडकर डोंगा मे ईख डालकर मील की शुरुआत कर दी गई।https://youtu.be/AbyH47wiB10?si=PcSADghbBlbC1T7e