परिजनों का रो रोकर बुराहल
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी): दीपावली की रात पटाखे से डीजल पेट्रोल की दुकान में चौतरवा थाना के कोल्हुआ चौतरवा गांव में लगी आग में तीन लोग जख्मी हो गए थे . अगलगी में दंपति सहित स्थानीय 50 वर्षीय उमेश शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे . वह आग बुझा रहे थे इसी क्रम में झुलस गए थे . अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया गया था जहां इलाज चल रहा था इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि में उनकी मौत हो गई परिजनों शव को घर लेकर आए . चौतरवा पुलिस सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए आग्रह किया .बावजूद इसके स्वजन साफ मना कर दिया .मृतक की पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है मृतक फर्नीचर का काम करते हुए जीवन यापन कर रहा था एक पुत्री की शादी वह कर चुका था उमेश के मरने से बस्ती में मातम पसरा हुआ है। बतादें की दिवाली की रात में चौतरवा थाना के कोल्हुआ गांव में सागर शाह के डीजल पेट्रोल के दुकान में आग लग गई थी सागर शाह और उसकी पत्नी भी झुलस गए थे आग को बुझाने में उमेश शर्मा बुरी तरह झुलस गए और अंतत उनकी मौत हो गई .