प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण लेखा एवं योजना अरुण प्रकाश को जिला परिवहन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार डीएम दिनेश कुमार राय ने सौंपी है। वर्तमान डीटीओ ललन प्रसाद के लंबी छूटी पर चले जाने के कारण अरुण प्रकाश को जिम्मेवारी दी गई है। अरूण प्रकाश ने शुक्रवार को अपराह्न् पदभार ग्रहण भी कर लिया है। उधर डीएम एडीएम एवं एसडीएम द्वारा डीटीओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया।