जनक राम, मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक सम्पन्न।जिलास्तरीय संचालन समिति, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं जिलास्तरीय संचालन समिति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत जन उपयोगी योजनाओं के चयन एवं इसकी प्राथमिकता के निर्धारण से संबंधित बैठक भी सम्पन्न।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)

जनक राम, मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह- अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में गरीबी हटाओ, जन शक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, कब्रिस्तान घेराबन्दी, मंदिर घेराबंदी, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास ई0 शासन एजेन्डा से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्य प्रगति से अध्यक्ष सहित सभी 20 सूत्री सदस्यों को अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से एजेंडावार विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। 20 सूत्री की बैठक में माननीय सांसद, संजय जायसवाल ने लीज इश्यू का समाधान करते हुए जिला पशुपालन अस्पताल को सुचारू तरीके से संचालन, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों को दवा मुहैया कराने, नगर निगम, बेतिया में बुडको द्वारा नल-जल अंतर्गत कराये गये कार्यों की जांच कराने, आरटीपीएस का लाभ समय पर लाभुकों को दिलाने सहित अन्य विषयों पर अपना मंतव्य दिया। इसी तरह माननीय सांसद, सुनील कुमार ने आउटडोर स्टेडियम, नल-जल योजना, कबीर अंत्येष्टि राशि को पंचायत को उपलब्ध कराने, क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया का निर्माण, लौरिया-नरकटियागंज मार्ग में अशोक स्तंभ के समीप डायवर्सन को ठीक कराने सहित अन्य बातों को रखा।मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार रेणु देवी ने श्रमकार्ड से श्रमिकों को आच्छादित करने, छठ महापर्व को लेकर समय पर खाद्यान्न का वितरण कराने, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि हेतु प्रचार-प्रसार कराने, योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का ख्याल रखने पर अपने विचार व्यक्त किये। विधायक, राम सिंह ने स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करते हुए स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की उपस्थिति, विशषकर शेरवा दोन के सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में डॉक्टर की उपस्थिति, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, विद्यालय भवन का निर्माण, मसान नदी से हुए फसल क्षति को लेकर प्रभावितों को लाभान्वित करने हेतु सर्वे कराने सहित अन्य विषयों पर अपना मंतव्य दिया गया। विधायिका, रश्मि वर्मा ने नदियों से हो रहे कटाव से बचाव, नल-जल योजना की जांच कराकर योजनाओं को पूर्ण कराने, सड़क के रखरखाव में गड़बड़ी को दूर करने, जर्जर सड़क की मरम्मत कराने, जर्जर विद्युत तारों को बदलने सहित अंडरग्राउंड कराने, नरकटियागंज में जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सहित बाइपास रोड को चालू करवाने सहित अन्य विषयों पर अपनी बात रखी। विधायक, उमाकांत सिंह ने मनरेगा योजना के तहत किसानों के खेतों में तालाब निर्माण, पौधारोपण, मछली पालन, जॉब कार्ड का वितरण आदि से संबंधित सुझाव दिए। विधायक, वीरेन्द्र गुप्ता ने पहुंच पथ, कृषि इनपुट अनुदान योजना, कटाव निरोधक कार्य, खाद्य सुरक्षा आदि से संबंधित अपनी बातों को रखा। विधायक, नारायण प्रसाद ने नल-जल योजना, विद्यालय में गुणवतापूर्ण सामग्री की उपलब्धता, कम गुणवतापूर्ण वाले बेंच-डेस्क की सप्लाई आदि विषयों पर अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया। विधान पार्षद, भीष्म सहनी ने बगहा को जाम की समस्या से निजात दिलाने, बगहा बाइपास सड़क का निर्माण, महादलित बस्ती में सामुदायिक भवन के निर्माण से संबंधित अपनी बातों को रखा।जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव एवं शत्रुधन कुशवाहा के द्वारा भी स्वास्थ विभाग, सड़क, नल-जल इत्यादि विषय पर अपने विचार प्रकट किए गए।जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा भी बारी-बारी से अपनी समस्याओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उनके निराकरण की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।जनक राम, मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ने उपस्थित सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 20 सूत्री की बैठक में जमीन से जुड़े मुद्दे को सदस्यों द्वारा उठाया गया है। योजनाओं को समय पर पूरा कराना है। योजनाओं में गड़बड़ी होने पर नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी माननीय जनप्रतिनिधियों के कॉल के रिसीव करें, उनसे अच्छे तरीके से बात करें। उनके द्वारा बतायी जा रही बातों को गंभीरता से सुने और नियमानुसार निष्पादन करने की दिशा में कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सरकार की गरिमा को किसी भी सूरत में धूमिल नहीं होने दिया जायेगा। माननीय जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। जिले को और तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर करें। सरकार की साख को मजबूती से आगे बढ़ाना है। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक में माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रत्येक विषयों को गंभीरता से लिया जायेगा। अध्यक्ष के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जायेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले के अधिकारी अथक प्रयास कर रहे हैं। साथ ही कुछेक अधिकारियों की कार्य प्रगति धीमी है, जिन्हें सख्त चेतावनी देते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है, समीक्षा की जा रही है। प्रयास है कि निर्धारित लक्ष्य को समयावधि में पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने अधिकारियों से पुनः कहा कि माननीय जनप्रतिनिधिगणों की बातों को गंभीरता से सुने, विनम्रता से बात करें। 20 सूत्री की बैठक के उपरांत मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं जिलास्तरीय संचालन समिति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत जन उपयोगी योजनाओं के चयन एवं इसकी प्राथमिकता के निर्धारण से संबंधित बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार रेणु देवी, माननीय सांसद, डॉ० संजय जायसवाल, सुनील कुमार, माननीय विधायक, राम सिंह, नारायण प्रसाद, उमाकांत सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, रश्मि वर्मा, विधान पार्षद, भीष्म सहनी सहित अन्य माननीय 20 सूत्री के सदस्यगण सहित जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!