प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी):
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यालय में कार्यरत कनीय अभियंता शशि भूषण ने नगर थाना में आवेदन देते हुए नगर के काली स्थान निवासी अमित कुमार पर धमकी देने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया है .बता दे कि कनीय अभियंता ने दिए आवेदन में लिखा है कि 23 अक्टूबर को संध्या करीब पांच बजे अमित कुमार कार्यालय में आए और विद्युत चोरी का आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज नहीं करने व आपूर्ति बहाल करने, ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दिया और धक्का मुककी भी कर दिया .जिसको देख कनीय अभियंता ने डायल कर 112 इमरजेंसी एंबुलेंस पुलिस पर फोन करने के बाद पुलिस को आता देख वह भाग खडा हुआ . आवेदन में कनीय अभियंता ने भयभीत होने की बात करते हुए उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है .पुलिस मामले में प्राथमिक की दर्ज करते हुए कार्रवाई कर रही है .