शिक्षा,समता,और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर दिया जोर।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)

युवा जाति और धर्म से ऊपर उठकर बिहार के विकास में सहयोग की भावना से कार्य करें। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष के बजाय सेवा और उद्यमिता पर ध्यान देना आवश्यक है। उक्त बातें गृह विभाग के विशेष सचिव सह आइजी विकास वैभव ने कही। वे सोमवार को बगहा के पक्की बवली में एक सम्मान समारोह में युवाओ व लोगों को संबोधित कर रहे थे। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा सेवा और समाज निर्माण में लगानी चाहिए। बिहार गौरवशाली परंपराओं से सीख लेकर हम बिहार को पुनः विकास के पथ पर ले जा सकते हैं। शिक्षा,समता,और उद्यमिता को बढ़ावा देना हमारी शक्ति का सही उपयोग है।उन्होंने बिहार की प्राचीन धरोहरों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से इतिहास से प्रेरणा लेने और आधुनिक बिहार के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विकास वैभव ने युवाओं को रोजगार सृजन और उद्यमिता की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार का सपना है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले और वे अपने दम पर रोजगार का सृजन करें। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में बिहार का अहम योगदान होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से जाति और धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने और स्टार्टअप्स की शुरुआत करने पर जोर दिया। युवाओं को रोजगार सृजन की ओर कदम बढ़ाना होगा। शिक्षित और कौशलयुक्त युवा ही बिहार में रोजगार का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर आईजी विकास वैभव के अलावा बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसडीपीओ कुमार देवेंद्र,नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!