प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। पिंटू कुमार रौनियार
बगहा।मुंबई के अहमदाबाद से मजदूरी कर छठ महापर्व मनाने घर लौट रहे एक 22 वर्षीय युवक की साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हो गई . यह घटना बगहा और खौरपोखरा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 284/3 के समीप की घटना है.बता दे कि सोमवार देर शाम युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसे नगर थाना पुलिस व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया . मृतक युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला स्थित रक्सौल थाना के चैनपुर गांव निवासी हरिराम पटेल के 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र पटेल के रूप में हुई है,परिजनों की माने तो वीरेंद्र मुंबई के अहमदाबाद में मजदूरी करता था और छठ पर्व के अवसर पर अपने घर लौट रहा था . दुर्भाग्यवश, रास्ते में ट्रेन हादसा में गिरने से मौत हो गया,जिसको लेकर परिवार में मातम पसरा है लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की . पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे . शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया और पुलिस अग्रेतर कार्यवाई में जुटी हुई है।बता दे कि वीरेंद्र के साथ यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि वह चलती ट्रेन से गिर गया था . हादसे के तुरंत बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी . पुलिस और परिवार वालों ने मिलकर युवक की तलाश शुरू की, और अंततः सोमवार देर शाम युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला . छठ पर्व, जो बिहार का प्रमुख त्योहार है, को मनाने के लिए वीरेंद्र हर साल की तरह इस बार भी अपने घर लौट रहा था . लेकिन घर पहुंचने से पहले ही इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार में मातम फैला दिया है।