प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
मझौलिया थाना अंतर्गत विशंभरपुर अहवर शेख मार्ग पर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना नोनिया गांव निवासी अभिनंदन कुमार के रूप में हुई है।फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन उपरांत शव को जीएमसी अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है।