प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए .प्रत्यदर्शियों के माने तो किसी बात को लेकर एक पक्ष गाली दे रहा था दूसरा पक्ष गाली देने से मना करने पर बता कही देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया.
मारपीट की घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉ विद्यानंद पाल ने घायलों का इलाज किया . चिकित्सक ने बताया कि इलाज के बाद घायलों की स्थिति सामान्य है.घायलों की पहचान छोटकीपट्टी बड़गांव निवासी 20 वर्षीय रिपु यादव दिलीप यादव,गिरधारी यादव, रिपु यादव, बृजलाल यादव ,राजकुमार आदि शामिल हैं . चिकित्सक ने पुलिस को सुचना दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है .