प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।
ताबदले के पश्चायत राजस्वकर्मियों ने लिया अपने-अपने पंचायत में प्रभार।
लौरिया सीओ नितेश कुमार सेठ ने अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों का ट्रांसफर दूसरे हल्का में किया है। सीओ नीतेश कुमार सेठ ने राजस्वकर्मियों का तबादला करने का कारण बताते हुए कहा कि कि राजस्व कर्मी अपने कार्यों का सही तरीका से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। वे वर्षों से एक ही पंचायत में थे। जिससे इनका तबादला करना आवश्यक हो गया है। सिओ ने कारण बताते हुए बताया कि राजस्वकर्मी वर्षो से एक ही हल्का क्षेत्र मे कार्य कर रहे थे। उन लोगो का बदला जाना आवश्यक था।
तबादला के बाद राजस्व कर्मियों ने शुक्रवार को अपने-अपने हल्का क्षेत्रों में योगदान कर लिया है।
सीओ नीतेश कुमार सेठ ने सभी हल्का कर्मचारियों को हिदायत दिया है कि वे अपने साथ अटर्नी रखकर काम नहीं करें। साथ ही आम जन की सहूलियत का लगातार ख्याल रखते हुये कार्य को आगे बढ़ाए। किसी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
सभी राजस्वकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि नए पंचायतों का प्रभार लेने के बाद संतोषजनक कार्यों का निष्पादन करना शुरू कर दें, अन्यथा शिकायत मिलने पर आपके विरुद्ध कारवाई करने के लिए वरीय अधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।
बता दे कि दूसरे पंचायत में स्थानांतरित होने वाले राजस्व कर्मचारी इस प्रकार है। लक्ष्मण रमन को
गोबरौरा बहुअरवा और धोबनी धर्मपुर पंचायत का राजस्व प्रभार मिला है। वही सोनू कुमार को तेलपुर, देउरवा और बगही बसवरिया पंचायत का राजस्व प्रभार मिला है।
जयपाल कुमार को साठी, सिंहपुर सतवरिया का राजस्व प्रभार मिला है। तो दीपलेश कुमार को मरहिया, बेलवा लखनपुर और लौरिया का राजस्व प्रभार मिला है। वही पुष्पेश कुमार को धमौरा और बसंतपुर का प्रभार मिला है। तो सुजीत कुमार को धोबनी, सिसई और दनियाल परसौना का प्रभार मिला है।
वहीं रौशन कुमार को मठिया और बसवरिया पराऊटोला पंचायत का प्रभार मिला है और इसी प्रकार से चंदन कुमार को कटैया, सिसवनिया और गोनौली डुमरा पंचायत का राजस्व प्रभार दिया गया है।