प्रभात इंडिया न्यूज़/नौशाद अहमद /लौरिया
धोबनी धर्मपुर पंचायत के समाज सेवी सरफराज अहमद सहित,ग्रामीणों ने विधायक विनय बिहारी को दिया धन्यवाद।
लौरिया विधानसभा सभा क्षेत्र में बीते कई सालों से धमौरा, बरवाकला मुख्य रोड से साठी रोड को जोड़ने मुख्य सड़क विगत कई वर्षों से अत्यंत जर्जर हालत में था। जहां इस मुख्य रोड से एक दर्जन से अधिक गाँव भी जुड़ते है। इस मार्ग पर कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। ग्रामीणों को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं अब इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीण काफी खुश हैं। दरअसल जर्जर सड़क का निर्माण कार्य बीते एक माह पूर्व शुरू हो चुका था जो अब पुर्ण रूप से संपन्न हो गया है। समाज सेवी सरफराज अहमद ने बताया कि बरवाकला धमौरा मुख्य सड़क पिछले कई सालों से अत्यंत जर्जर स्थिति में आ चुका था जर्जर सड़क निर्माण के लिए मेरे द्वारा लौरिया विधायक विनय बिहारी और पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारीयो से सड़क निर्माण करवाने की गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद विधायक विनय बिहारी के अथक प्रयास से जर्जर सड़क का टेंडर की प्रक्रिया पथ निर्माण विभाग द्वारा संपन्न कराने के बाद संवेदक रवि तिवारी द्वारा गुणवत्तापूर्ण रूप से सड़क का निर्माण कार्य संपन्न कराया गया। पहले यह मार्ग बहुत ही खस्ताहाल स्थिति में था। मार्ग में कई बड़े बड़े गड्ढे बन गए थे । राहगीरो एव स्थानीय लोगो को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में मार्ग पर काफी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। वहीं इस मार्ग का निर्माण कार्य होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। धोबनी धर्मपुर ,धमौरा, दनियाल परसौना पंचायत के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक विनय बिहारी का धन्यवाद कर रहे हैं।