प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया ।
उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुमित कुमार ने लौरिया प्रखंड का औचक दौरा किया और विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोबरौरा पंचायत के मटियरिया खेल मैदान, सिंहपुर सतवरिया पंचायत के विकास कार्य, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, बाल विकास परियोजना भवन, जिवीका दिदी भवन और रजिस्ट्री ऑफिस भवन का जायजा लिया। डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूरा होने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए और अधिक मेहनत करें। उन्होंने साफ लफ्जों में कहां की इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना और किसी भी तरह की समस्या का समाधान करना था। साथ ही उन्होंने कहा की वे चाहते हैं कि लौरिया प्रखंड का विकास तेजी से हो और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें।
मौके पर बीडीओ संजीव कुमार सीओ नितेश कुमार सेठ मनरेगा पीओ रत्नेश कुमार बीपीआरओ सोनाली गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।