प्रभात इंडिया न्यूज़ अजय गुप्ता भीतहां
भीतहां-गुरुवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि संध्या में बिनही चेकपोस्ट पर चेकिंग के क्रम में 1. सुधाकर राम पिता मंगल राम 2. रंजन कुमार राम पिता भाभीक्षण राम दोनों ग्राम हथुअहवा 3. औरंगजेब पिता मंजूर 4. शारुख अली पिता उमर मियां 5. मुस्ताक अली पिता हाफिज मियां ग्राम धुनियापट्टी ६. संदीप चौधरी पिता जिउट चौधरी ग्राम भगवानपुर टोला रूपही टांड सभी थाना भीतहा 6. भरत कुशवाहा पिता राजकुमार कुशवाहा 7.चंदू निशाद पिता राजिंन्द्र बिन दोनों ग्राम मुसाहरी कुटी टोला थाना धनहा सभी जिला प०चम्पारण को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है बगहा कोर्ट भेजा जा रहा है
इस सम्वन्ध में काण्ड संख्या 123/24 कायम किया गया है