प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)|
लौरिया अंचल में दाखिल खारिज व परिमार्जन जैसे लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतू जिलाधिकारी के आदेश पर अंचल अधिकारी नितेश कुमार सेठ के नेतृत्व में अंचल कार्यालय में शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे रात तक राजस्व कर्मचारियों द्वारा कैंप मोड में कार्य किया जा रहा है।अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ ने बताया कि दाखिल खारिज एवं परिमार्जन प्लस का आवेदन अधिकांश संख्या में लंबित था। जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उनकी समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी राजस्व कर्मचारियों के द्वारा लंबित वादों के निष्पादन हेतु कैंप मोड में कार्य किया जा रहा है। अक्टूबर के अंत तक लगभग लंबित सभी वादों का निष्पादन कर लिया जाएगा। राजस्व कर्मचारियों में अंचल निरीक्षक लक्ष्मी रमण, राजस्व कर्मचारी जयपाल कुमार, संजीत कुमार, सोनू कुमार, पुष्पेश कुमार, दीपलेश कुमार, चंदन कुमार, रोशन कुमार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद माज़िद अंसारी सहित अन्य कर्मचारी रातदिन एक किये हुए है।