प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)

आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया पश्चिमी चंपारण के सभागार में किया गयाl उक्त बैठक का आयोजन सिविल सर्जन एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया l

उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अमित अचल द्वारा कार्यक्रम का विस्तृत समीक्षा किया गया l उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से लेकर 18 साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य जांच स्कूल एवं आंगनबाड़ी केदो पर चिकित्सा दल द्वारा किया जाएगा जाता है उक्त दल में आरबीएस के डॉक्टर, फार्मासिस्ट एवं एएनएम होती है जो की पूर्व निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार बच्चों का स्वास्थ्य जांच करती है l पश्चिम चंपारण जिला में 22 चिकित्सा दल का गठन कर लिया गया है l विदित हो कि आयुष चिकित्सकों के नियमित हो जाने के उपरांत आरबीएसके कार्य पूरे जिला में बाधित थी l कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र नरकटियागंज में रेफर करने के लिए प्रत्येक दल को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देश दिया!

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि श्रवण श्रुति योजना के तहत वैसे बच्चे जो की जन्म से ही नहीं सुन सकते हैं उनका कोकलियर इंप्लांट सर्जरी कराया जाता है जिससे उनमें सुनने की क्षमता को बढ़ाया जाता है lसिविल सर्जन सह सदस्य सचिव डॉ विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण योजना में से एक है जिसके तहत वैसे बच्चे जिनका जन्म से ही हृदय में छेद होता है उन्हें श्री सत्य साइ हॉस्पिटल अहमदाबाद भेजते हुए इस कार्यक्रम के तहत निशुल्क सर्जरी कराया जाता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!