प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भितहा (प्रभुनाथ यादव)
हरि नगर शुगर मिल द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2024 -25 शुरू किये जाने की संभावित तिथि को लेकर भितहा के गन्ना किसान असमंजस की स्थिति में है। जबकि बगहा चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024-25 शुरू करने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई। जिसके मुताबिक बगहा चीनी मिल 26 अक्टूबर को चालू कर दी जायेगी। वहीं हरि नगगर सुगर मिल के स्थानीय सुपरवाइजर राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि हरिनगर सुगर मिल चालू होने की संभावित तिथि 4 नवंबर या 11 नवंबर है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि किसान कुछ दिन और इंतजार करें और अपने गन्ने की फसल को औने-पौने दामों पर क्रेसरों पर न बेंचें।