ऑनलाइन निबंधन हेतु कराएं व्यापक प्रचार-प्रसार।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।पैक्स से मिल और मिल से गोदाम तक अनाज ले जाने वाले सभी वाहनों को जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लैस कराने का निर्देश।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिला टास्क फोर्स की बैठक में कई निर्णय लिये गये। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण पारदर्शी तरीके से धान अधिप्राप्ति कार्य को सम्पन्न कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न कराएं। डिफाल्टर मिलो, पैक्स, व्यापार समितियों को सूची से बाहर करें। किसी भी परिस्थिति में डिफाल्टर मिलो, पैक्स, व्यापार समितियां जो विभागीय मापदंड को पूरा नहीं कर रही है, डिफाल्टर है, मार्गदर्शिका का अनुपालन नहीं कर रही है, को धान अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न नहीं करना है।
बैठक में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु एमएसपी निर्धारित किया गया है। साधारण धान हेतु 2300 तथा ग्रेड धान हेतु 2320 रूपये निर्धारित है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसानों का अधिकाधिक ऑनलाइन निबंधन कराना सुनिश्चित कराएं। ज्यादा से ज्यादा किसानों का ऑनलाइन निबंधन कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति में संलग्न मिलों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। जांच के क्रम में मिल की मिलिंग हेतु लाईसेंस, मिलिंग क्षमता, विद्युत कनेक्शन, विधुत मीटर, खपत विद्युत की मात्रा एवं कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जांच आवश्यक है।
उन्होंने निर्देश दिया कि पैक्स से मिल और मिल से गोदाम तक अनाज ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगा हुआ होना चाहिए। सभी पैक्स में अनाज बेचने वाले किसानों के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी उक्त कार्यों का सतत अनुश्रवण करेंगे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसान बंधु अपना निबंधन करा सके, इसे सुनिश्चित कराएंगे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार,अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कुमार रविन्द्र, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, एसएफसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।