प्रभात इंडिया न्यूज़, बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा,वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सुनील कुमार की पहल पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा अनुमंडल परिसर में 70 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया।जदयू नेता राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह ने सयुक्त रूप से बताया कि सांसद सुनील कुमार के द्वारा अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज के लगाने की अनुशंसा की गयी थी।उन्होंने बताया कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा करीब 10 लाख रुपये की लागत से झंडे का निर्माण अनुमंडल मुख्यालय में कराया गया है।इसके अलावा भारत-नेपाल बार्डर के वाल्मीकिनगर में भी 70 फीट ऊंचा झंडा लगाने का प्रस्ताव सांसद के द्वारा दिया गया है।इसकी अनुशंसा पर फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया के द्वारा विगत दिनों स्थल का निरीक्षण के उपरांत कार्य शुरू करने की योजना बनायी जा रही है।