प्रभात इंडिया /न्यूज डेस्क /बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 14 बैरिया लोकल सम्मेलन का. सीताराम येचुरी नगर बरगछिया में संपन्न हुआ । सर्व प्रथम पार्टी का झण्डा बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने फहराया।शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया गया। शोक प्रस्ताव सुनील यादव ने पेश किया ।

सम्मेलन का उदघाटन पार्टी की बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने करते हुए कहा कि मोदी सरकार हमारी देश की धर्मनिरपेक्ष नीतियों को समाप्त कर रही है।यह सरकार अमेरिकी साम्राज्यवाद की चाटुकारी कर रही है।हमारा देश फिलीस्तीन मुक्ति आंदोलन को समर्थन देती रही है।हमारा देश युद्ध के विरुद्ध शांति का पक्षधर रहा है। लेकिन मोदी सरकार युद्धखोर इजरायल के पक्ष में खड़ी है।हमें अपनी देश की नीतियों को बचाना है।

पार्टी के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने समापन करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का सम्मेलन 3 साल पर नियमित रूप से होता है। इसी रोशनी में यह 14 वा बैरिया लोकल सम्मेलन हो रहा है ।उन्होंने बताया कि पार्टी का पश्चिम चम्पारण जिला सम्मेलन 16 –17 नवम्बर को नौतन प्रखण्ड के खड्डा पंचायत में होगा।बिहार राज्य सम्मेलन 22,23 ,24 दिसम्बर को दरभंगा में होगा तथा 24 वीं पार्टी कांग्रेस 3 से 6 अप्रैल तक तमिलनाडु के मदुरई में होगा ।

जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता ने बताया कि देश की हालत बहुत खराब है ।मोदी सरकार संविधान

को ताक पर रखकर आरएसएस के इशारे पर नफरत फैलाने के काम में लगी हुई है। वह धर्म के आधार पर देश की एकता को तोड़ना चाहती है ।हमारी सभ्यता और हमारी संस्कृति जो विरासत में हमें मिली है। उसे समाप्त कर देना चाहती है ।

सचिव मंडल सदस्य शंकर कुमार राव ने कहा कि यह सरकार मजदूर विरोधी ,किसान विरोधी तथा दलित विरोधी सरकार है। यह सरकार देश के कॉर्पोरेट जगत के अडानी और अंबानी की सरकार है। जब तक यह सरकार रहेगी ,देश के मजदूर ,किसान, गरीबों तथा दलितों को कोई राहत नहीं मिलेगा इसलिए हमें इस सरकार को हटाने के लिए गांव-गांव में संगठन को मजबूत बनाना है तथा मोदी सरकार को हटाना है।

म. हनीफ ने कहा कि बिहार सरकार बन्द चीनी मिलों को चालू कर दे तो बिहार का विकास होगा तथा नौजवानों को रोजगार मिलता। उन्होंने गन्ना का दाम 550 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की।

नौतन लोकल कमिटी के मंत्री प्रकाश वर्मा ने कहा कि खेतिहर मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है।मनरेगा के मजदूरों को केरल सरकार के समान 600 रुपए मजदूरी देने की मांग की।

सम्मेलन में राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन बैरिया लोकल कमिटी के सचिव सुनील यादव ने पेश करते हुए बताया कि पार्टी के विकास की अपार संभावनाएं हैं।हमें अपने संगठन का विकास करना है।तभी हम मजबूत आंदोलन खड़ा कर सकते हैं।

सम्मेलन ने 13 सदस्यीय लोकल कमिटी का निर्वाचन किया गया।जिसके सचिव सुनील यादव सर्व सम्मति से चुने गए तथा अवधेश पाण्डेय, संजीव कुमार राव,काशी साह,हरिओम यादव,,असर्फी पटेल,अमर सिंह, रामदेव यादव ,नीतीश कुमार,हरिशंकर यादव , कमलेश कुमार ,मिश्री यादव,राजरूप यादव सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए।

सम्मेलन की अध्यक्षता काशी साह तथा संचालन जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव संजीव कुमार राव ने किया। प्रतिवेदन पर अवधेश पाण्डेय,झूलन राव ,संजय राव, हरिओम यादव,अभिषेक राव, अशर्फी पटेल,बंशी पटेल,विश्वनाथ यादव, भरत शर्मा,शंभू पटेल,राजरूप यादव,बिपिन राव,मिश्री यादव ,नीतीश कुमार,अनिल कुमार आदि ने अपने विचारों को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!