प्रभात/इंडिया/ न्यूज/ डेस्क। उतरप्रदेश पड़रौना/कुशीनगर।मनीष कुमार तिवारी
यह कहना है सामाजिक कार्यकर्ता और पेशे से निजी क्षेत्र में सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री संदीप मिश्र का। मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मिश्र ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जब भी मैं सड़क सुरक्षा के संदर्भ में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों से इस विषय पर सवाल करता हूं तो बच्चों का जवाब आता है कि हमें सड़क पर बाईं तरफ से चलना चाहिए, यहां तक कि अभिभावक, शिक्षकगण और संबंधित विभाग के लोगों में भी यह दुविधा का सवाल बन जाता है। उन्होंने आगे कहा कि दाहिनी तरफ चलते समय हम सामने से आती हुई गाड़ियों को देख सकते हैं जो कि बाएं से चलते समय की अपेक्षा तुलनात्मक दृष्टि से ज्यादा सुरक्षित है और सरकारी नियमानुसार भी यही सही है। मीडिया से आग्रह करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि यह बात हमें उन सभी लोगों तक पहुंचानी चाहिए जो इस बात से अनभिज्ञ हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जान- माल की क्षति को कम किया जा सके।