प्रभात इंडिया/न्यूज डेस्क/बिहार।वीरेंद्र भारती
योगापट्टी : बेतिया नवलपुर मुख्य सड़क मार्ग में शनिवार शाम में दो मोटरसाईकल की आमने सामने की टक्कर में चार व्यक्ति गभीर रूप से घायल हों गए | घायल व्यक्तियों की पहचान योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात के निरंजन यादव उम्र 20वर्ष और साथ में पिंटू कुशवाहा उम्र 18 वर्ष ये दोनों लड़के स्प्लेंडर पल्स मोटरसाईकल पर सवार थे जो कि बलुआ से फतेहपुर कि ओर जा रहे थे | दूसरी ओर सेमरी भवानीपुर पंचायत के दो लड़के जो अपाची मोटरसाईकल पर सवार थे बेतिया से नवलपुर क़ी तरफ आ रहे थे यह दोनों मोटरसाईकल चालकों क़ी जोरदार भिड़ंत बलुआ चौक पर हुई जिसमे दोनों मोटरसाईकल पर सवार चारो लड़के गंभीर रूप से घायल हैं टक्कर क़ी आवाज सुन ग्रामीण सब इक्क्ठा हों गये |स्थिति गंभीर होने के कारण ग्रामीणों ने तुरंत फोन करके एम्बुलेंस बुला कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया | दुर्घटनाग्रस्त लड़को के घर के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन लड़को की हालत गंभीर होने के कारण स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी के डॉक्टरों ने अच्छे चिकित्सा उपचार के लिए बेतिया गवर्मेट मेडिकल कॉलेज बेतिया के लिए रेफर कर दिया |वहीं घायल व्यक्ति के परिजनों ने यह भी कहा की बेतिया मेडिकल से भी रेफर लेकर गोरखपुर के हॉस्पिटल में एडमिड कराया हैं |अभी भी स्थति गंभीर बनी हुई हैं |इस सड़क दुर्घटना से पुरे प्रखंड में डर का माहौल बना हुआ हैं | ग्रामीण लोगो ने यह भी बताया की युवाओं की तेज रफ्तार गाड़िया चलाने के चलते आये दिन सड़क पर दुर्घटनाये हों रहीं हैं |