एक सप्ताह पूर्व आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई थी मारपीट ,घायल का चल रहा था इलाज।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनापुर गांव में दो साइकिल सवार में आमने सामने टक्कर को लेकर विवाद शुरू हुआ था और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें प्रकाश राम बुरी तरह जख्मी हो गया.स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने घायल की प्राथमिक उपचार किया. और इलाज चल रहा था इसी क्रम में रविवार को घायल की स्थिति अचानक गंभीर होते देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया.वही परिजन घायल को इलाज के लिए वाहन से ले जाने के दौरान युवक की रस्ते में ही मौत हो गई है. मृत युवक के छोटे भाई दुखी राम ने बताया कि मेरा भाई उत्तर प्रदेश में ईट भट्ट में काम करता था ईट भट्ट मालिक ने बोला था की और मजदूर लेकर आओ जामुन पुर में मजदूरों को खोजने के लिए विशुन दयाल के साथ साइकिल से जा रहा था कि अचानक साइकिल सवार एक युवक ने अनियंत्रित हो कर सामने से टक्कर मार दी जिसमे युवक घायल हो गया था. उसके पश्चात विपक्षी युवक के साथ स्थानीय लोगों के द्वारा मिल कर मारपीट करने लगे . मारपीट कार गम्भीर रूप से घायल कर दिए . कुछ देर के बाद प्रकाश राम अपने से इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जब स्तिथि गंभीर होने लगी तो इलाज के लिए शनिवार को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया गम्भीर स्तिथि को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया .रेफर के बाद बेतिया अस्पताल में जाने के दौरान रास्ते में युवक दम तोड दिया.जिसको लेकर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।