प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
भैरोगंज थाना के पुराने थानाध्यक्ष भरत कुमार के निलंबन जैसी खबरों पर तब विराम लग गया ,जब उन्हें मद्यनिषेध कोषांग बगहा का प्रभार सौंपा जा चुका है । बता दें के उनके निलंबन को लेकर विभिन्न माध्यमों से यह खबरें प्रचारित हुई थीं ,परंतु प्रभार मिलते ही ऐसी खबरों पर तब विराम लग गया जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय बगहा के ज्ञापंक 7329 दिनांक 19/10/024 के एक आदेश के तहत उन्हें मद्यनिषेध कोषांग बगहा का प्रभारी नियुक्त किया गया है । जिसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा/रामनगर ,पुलिस उपाधीक्षक बगहा,सभी पुलिस अंचल निरीक्षक, सभी पु0 नि0 सह थानाध्यक्ष / थानाध्यक्ष, प्रभारी मद्यनिषेध कोषांग बगहा समेत तमाम सम्बंधित विभागों के अलावा स्वंय तत्कालीन भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार को सूचनार्थ भेज दी गई है । आदेश के मुताबिक भरत कुमार को 24 घण्टे के भीतर उक्त कोषांग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।इसतरह मात्र एक रोज के अंतराल पर उन्हें प्रभार मिल गया है । इस तरह कुछ घण्टों के अंतराल पर पुरानी खबरों पर विराम लग गया है ।