प्रभात इंडिया/न्यूज/डेस्क।उतरप्रदेश पडरौना/कुशीनगर। मनीष कुमार तिवारी
पडरौना नगर पालिका क्षेत्र के जमालपुर मौहल्ला में जिले के तमाम समाजसेवी एवं वरिष्ठ रक्तदाताओं ने उन्हें सम्मानित किया। जिसमें साथ-साथ मैनपुर दर्शन के वरिष्ठ पत्रकार हृदेश कुशवाहा का भी सम्मान किया गया। और संस्था के अध्यक्ष रेहान खान के नेतृत्व में यह रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें सहयोगी संस्था भारतीय प्रवासी निस्वार्थ समूह, सुधायानी फाउंडेशन ट्रस्ट , युवा रक्तबीर कुशीनगर, तथा भगवान बुद्ध चैरिटेबल के तमाम साथी लोग उपस्थित रहे।ध्यान अंजन , निहंशु कुशवाहा , अरमान शेख, राहुल कुशवाहा , हेमंत गुप्ता , जियाउद्दीन खान जी, तथा तमाम साथी गण उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष रेहान खान जी ने बताया कि रक्तदान करने से दूसरों का फायदा ही नहीं है बल्कि अपने आप को भी बहुत फायदा है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट ब्लड से चार जिंदगी या बचाई जाती हैं। बल्कि अपने आप को भी फायदा होती है और रक्तदान करने से जिंदगियां बचाने में मदद मिलती है रेहान का मानना है। की कन्यादान के बाद कोई अगर दान है वह रक्तदान है। इसलिए उन्होंने आग्रह किया है कि आप सभी लोग रक्तदान करें और जिंदगियां बचाने में जनहित में काम करें। ब्लड लेने के लिए नहीं ब्लड देने के लिए भी फोन कीजिए।और इस नेक कार्यक्रम में आप सभी आपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।