*== एक लाख वर्गफीट से ज्यादा में फैले इस पार्क के निर्माण से सघन शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ मेडिकल कॉलेज के रोगियों को भी मिलेगी मॉर्निंग, इवनिंग वॉक की सुव्यवस्थित सुविधा,**==पार्क के अंदर योगा कुटीर, स्ट्रीट लाइट के साथ वॉकिंग ट्रैक, रंगीन फव्वारा के साथ लगेंगे उच्च शक्ति के हाई मास्त वेपर लाइट पोस्ट,**==ऐसे कार्य की अनुभवी आउट सोर्सिंग एजेंसी “ग्रीन डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज” को डीपीआर बनाने की विभाग ने दी थी जिम्मेदारी,*
प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान में ढाई करोड़ की लागत से एक स्वास्थ्य संवर्द्धन पार्क का निर्माण होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग से जारी कार्यादेश के आलोक में “ग्रीन डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज” नामक अनुभवी आउट सोर्सिंग एजेंसी ने योजना के डीपीआर सौंप दिया है। उक्त एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद शराफत हुसैन के हवाले से महापौर श्रीमती सिकारिया ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़ा रमना मैदान में निर्मित ऑडोटोरियम के दक्षिण और रमना मैदान के पश्चिमी छोर पर बनने को स्वीकृत इस विशेष पार्क का विस्तार एक लाख वर्ग फीट से ज्यादा में प्रस्तावित है। इस पार्क के अंदर सुव्यवस्थित ‘योगा कुटीर’ के अलावा स्ट्रीट लाइट के साथ वॉकिंग ट्रैक, रंगीन फव्वारा के साथ साथ उच्च शक्ति के वेपर हाईमास्त लाइट पोस्ट भी बनाए जाएंगे। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि एक लाख वर्गफीट से ज्यादा में फैले इस पार्क के बन कर तैयार हो जाने के बाद से नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र की लाखों की आबादी के लिए आवश्यक स्वास्थ्य संवर्द्धन पार्क के समीपवर्ती गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के रोगियों और उनके सहयोगियों को भी मॉर्निंग, इवनिंग वॉक की सुव्यवस्थित सुविधा के साथ स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए दर्जनों पेड़ पौधों के बीच रंगीन फव्वारा के साथ स्वास्थ्य संवर्द्धन में सहायक शुद्ध वातावरण मिलेगा। इसके साथ ही महापौर ने बताया विभागीय आदेश के आलोक में इस पार्क में आने वाले लोगों से मामूली शुल्क लेकर उसी राशि से इस स्वास्थ्य संवर्द्धन पार्क के रख रखाव, साफ सफाई और सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए भी गार्ड रूम, टिकट घर के साथ चहारदिवारी का निर्माण किया जाना डीपीआर में संधारित है। इसके अलावा चारों तरफ पेड़-पौधे, महिला पुरुष टॉयलेट, बच्चों को खेलने के लिए झूले, बैठने के लिए बेंच, डस्टबिन, ड्रिंकिंग वॉटर पॉइंट, समरसेबल इत्यादि लगाए जा रहे हैँ। महापौर ने बताया कि डीपीआर के आधार पर इसके निर्माण की निविदा प्रक्रिया सरकार द्वारा जल्द ही शुरू की जाएगी।