प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मोहम्मद सनाउल्लाह ने
जिला शिक्षा पदाधिकारी
पश्चिमी चंपारण,बेतिया को आवेदन देकर
अन्तर वेतन के भुगतान की मांग किया है।
दिये गये आवेदन में कहा है कि जिला के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक /पुस्तकालयाध्यकक्षों का विगत वर्षों से अंतर वेतन का भुगतान लम्बित है।बिहार मे अभी लोक अस्था का महापर्व छठ और दिवाली निकट है जिसमें सभी शिक्षकों को अतिरिक्त धन की अवश्यकता है।