अगले छह महीने तक गोद लिए मरीजों को उपलब्ध कराएंगे दवा और पौष्टिक आहार।

प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ .अशोक कुमार तिवारी ने टीबी मरीजों की सहायता को लेकर आगे आए हैं . उन्होंने 10 टीबी मरीजों को गोद लेकर छह माह तक पोषण सामग्री देने के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है . वहीं ख़ुशी डायग्नोसिस के मो. नुरैन व असमतारा बेगम ने भी दो – दो मरीजों को गोद लिया है . डीएस ने बताया कि टीबी के कारण रोगी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है. इससे सुरक्षित रहने के लिए दवा सेवन के साथ ही संतुलित आहार का सेवन भी जरूरी होता है . कमजोर वर्ग के मरीजों को पोषण संबंधित सहयोग करना जरूरी होता है ताकि वे जल्द टीबी के बीमारी से बच सकें .वही सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच व इलाज मुफ्त:

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी मरीजों का इलाज होता है . दो हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी, बलगम के साथ बुखार जैसे लक्षण होने पर टीबी की जांच व इलाज के साथ मुफ्त दवाएं दी जाती है .

टीबी मरीजों को इलाज के दौरान हर माह 1000 रुपये उनके खाते में भेजी जाती है ताकि वे दवाओं के साथ पौष्टिक आहार का सेवन कर सके . उन्होंने बताया कि पोषण योजना केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है .उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों और लोगों से अनुरोध किया है, कि टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार देने हेतु आगे आएं और उन्हें गोद लेकर छह माह तक उनके लिए पौष्टिक आहार में भूना चना, सत्तू, सोयाबिन, गुड़, मूंगफली, बिस्किट आदि खाद्य पदार्थों का पैकेट सूची के अनुसार वितरण करें .बगहा में अब पहल हुई है इससे रोगियों को बड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!