बेतिया राज की जमीन पर बसें लोगों को उजाड़ने की धमकी. खत्म हो चुकी जमींदारी को फिर जिंदा करना चाहती हैं नितीश सरकार : विधायक।गरीबों को उजाड़ कर बेतिया राज की जमीन धन सेठों को देने की कार्यवाही नितीश सरकार की विदाई- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता।पलायन रुके, प्रवासी मज़दूरों की सुरक्षा के लिए कानून बने।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार/बेतिया। (सोनू भारद्वाज)
बदलो बिहार न्याय पदयात्रा के आज चौथे दिन बेतिया बाबा साहेब अम्बेडकर जी के और महात्मा गॉंधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ. आज की यात्रा में भाकपा–माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह बिहार रसोईया संघ राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव, इंसाफ़ मंच जिला अध्यक्ष अख्तर इमाम, आरवाईऐ जिला अध्यक्ष फरहान राजा, जिला सचिव संजय मुखिया, खेग्रामस जिला अध्यक्ष संजय राम, सचिव वीरेंद्र पासवान, किसान महासभा जिला सचिव इन्द्रदेव कुशवाहा, मुखिया संघ प्रबक्ता नवीन कुमार पिपरा चौक, नानोसती चौक, जौकटिया में जनसंवाद करते हुए छापवा की तरफ यात्रा बढ़ रही है। अम्बेडकर साहेब जी के प्रतिमा के समक्ष सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जमीन सर्वे के पीछे बुलडोजर आने वाला है. जमीन सर्वे पर साफ-साफ कहा कि सबसे पहले जिस जमीन पर लोग बसे हुए हैं उस जमीन का कागज दिया जाए. मगर सरकार बिहार के गरीबों को उजाड़ने में लगी है. इसे बिहार अब बर्दाश्त नहीं करेगा. आगे कहा कि बेतिया राज की जमीन पर बसें लोगों को उजाड़ने की नितीश सरकार धमकी दे रही है, खत्म हो चुकी जमींदारी को फिर जिंदा कर सरकार खुद जमींदार की तरह पेश आ रही, बिहार पिछे लौट कर जमींदार राज की तरफ नहीं लौटेगा, चम्पारण आंदोलन की धरती है। जमींदारी थोपने वाली नितीश सरकार को 2025 के विधान सभा चुनाव में विदाई तय है।
भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह रसोईया संघ राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि बिहार का विकास हो इसलिए उसके एक बड़े नेता हिन्दू- मुस्लिम झगड़ा लगाने के लिए यात्रा कर रहे हैं. ऐसी साजिशों को नकाम करना होगा
खेत व मजदूर संघ जिला अध्यक्ष संजय राम ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा की कोई चिंता बिहार सरकार को नहीं है. प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए हम राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कानून बनाए जाने की मांग करते रहे हैं लेकिन भाजपा–जदयू ने इसकी अनदेखी ही की है. किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने जनसंवाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर पर पुरी तरह रोक लगाई जाए. RYA जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि बुलडोजर राज को बदल देना है. बिहार में न्याय का राज चाहिए. दलितों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे.