प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया(सोनू भारद्वाज)
सिकटा के पुरैना पंचायत में डब्ल्यूपीयू का उद्धाटन एमएलसी अफाक अहमद बीडीओ अजीत कुमार मनरेगा डीपीओ राजीव कुमार के हाथों संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया गया। उद्घाटन पश्चात मुखिया अबरे आलम की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित कर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों को स्वच्छता से संबंधित बातों से अवगत कराया गया।इस दौरान बीडीओ अजीत कुमार ने कहा पंचायत को स्वच्छ पंचायत बनाने और गीला कचरा,सूखा कचरा अलग,अलग रखना और स्वच्छता कर्मी का सहयोग करने का अपील किया।वही मुखिया अब्रेन आलम ने बताया कि डब्लूपीयू में शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था है साथ ही आनेवाले दिनों में ओपन जिम का भी निर्माण किया जाएगा। मौके पर सिकटा प्रमुख मुन्ना सिंह,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पंचायत सचिव शिवकांत कुमार पीआरएस वीरेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों वार्ड सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।