प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
बगहा की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारियों के साथ राजस्व संबंधी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अंचल के राजस्व वार दाखिल खारिज परिमार्जन इ मापी अभियान बसेरा की कार्यों की समीक्षा की गई। 75 दिनों से ज्यादा अवधि से लंबित दाखिल खारिज आवेदन पत्र को तुरंत निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया। परिमार्जन हेतु लंबित सभी आवेदन पत्रों को भी अभिलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया अभियान बसेरा के अंतर्गत भूमिहीन एवं पत्र लाभुकों को तुरंत लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण हेतु मधुबनी एवं रामनगर अंचल में एक-एक लंबित वर्कशेड हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।