कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा सोलह सौ बोतल,सफारी पर हरियाणा और बिहार की नंबर प्लेट लगा,चालक व तस्कर फरार।
(प्रभात इंडिया/न्यूज/डेस्क बिहार। पिंटू कुमार रौनियार )
चौतरवा।बगहा जिल अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जॉच के दौरान टाटा सफारी स्ट्रॉम गाड़ी से कुल सोलह सौ बोतल अंग्रेजी शराब जप्त की गई है।
चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी। एक काले रंग की सफारी स्ट्रॉम गाड़ी का नंबर (BR- 05 -PA -0018 )लौरिया की तरफ से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। इस उक्त सूचना पर एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बल के द्वारा वाहन जांच किया जाने लगा। वही बसवरिया चौक के पास पुलिस खड़ी होकर वाहन जॉच कर रही थी। उसी क्रम में तेज गति से आ रही सफारी दिखी। जिस पर भाजपा का झंडा लगा था। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए हाथ दिया तो चालक गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगा। पुलिस को सक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस को देख पड़री नहर के पास चालक व उसमें बैठे दो तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।पुलिस गाड़ी को थाने पर लाई। जिसमें गाड़ी जॉच के दौरान सोलह सौ अंग्रेजी शराब कुल की बोतल पाया गया। जिसकी कुल मात्रा मात्रा 379 लीटर बरामद की गई।आपको बताते चले कि उक्त गाड़ी पर दो नंबर प्लेट लगाई गई थी। जो एक बिहार व दूसरी हरियाणा थी। गाड़ी का दूसरा नंबर प्लेट HR26- CJ- 8058 नंबर अंकित था ।थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार उत्पाद मधनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वाहन मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। और इस मामले में पुलिस द्वार अग्रेत्तर करवाई कर रही है।