प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
गन्ना मिल प्रारंभ होने के पूर्व जाम की समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा, रामनगर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यातायात स्टेशन प्रबंधक बगहा, बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष पटखौली, बगहा, चीनी मिल प्रबंधक नारईपुर, चीनी मिल प्रबंधक हरी नगर अंचल अधिकारी बगहा1 बगहा 2, रामनगर, अवर प्रमंडल पदाधिकारी तिरहुत नहर बगहा,कनीय अभियंता एन एच बगहा भाग लिए। जिसमें गन्ना के ओवरलोडिंग की समस्या, जाम की समस्या,मिल प्रारंभ होने के पश्चात धूल की समस्या आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। मिल प्रबंधन नारईपुर को निर्देश दिया गया की मिल प्रारंभ होने पर दिन में पांच बार पानी का छिड़काव बगहा सेमरा रोड मुख्य सड़क पर मिल प्रारंभ होने से महिला थाना के आगे 500 मी तक प्रतिदिन करेंगे। गन्ना लदे वाहनों पर ओवरलोडिंग की समस्या नहीं किया जाना है एक ट्रैक्टर के साथ दो ट्रॉली जोड़कर मिल में नहीं लाना है। सड़क के किनारे लोगों को ठेला, फल दुकान नहीं लगाना है सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए नगर पालिका के पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ निरंतर सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखना सुनिश्चित करेंगे।आर ओ बी के दोनों तरफ एन एच के कनीय अभियंता को रोड मरम्मत कर देने का नीड्स दिया गया।