प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) बिहार अंतर्गत जिला सांख्यिकी कार्यालय, पश्चिम चम्पारण द्वारा आयोजित कृषि सांख्यिकी से संबंधित पदाधिकारियों के क्षमतावर्धन हेतु जिलास्तरीय एक दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण 2024-25 का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए तथा प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि कृषि सांख्यिकी से संबंधित पदाधिकारियों के क्षमतावर्धन हेतु जिलास्तरीय एक दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित है। यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षकों द्वारा बतायी जा रही बातों को ध्यान से सुने और इसी के अनुरूप कृषि सांख्यिकी कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसकी बड़ी आबादी कृषि एवं इससे जुड़े अन्य क्रियाकलाप जैसे पशुपालन एवं मत्स्य पालन से जुड़ी है। कृषि से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं खाद्य नीति के निर्धारण में कृषि सांख्यिकी का महत्वपूर्ण योगदान है। कृषि से संबंधित आंकड़ों के संग्रहण कराने में आप सबों का योगदान अतिआवश्यक है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भदई, अगहनी, रब्बी, गरमा मौसम की अवधि तथा इस दौरान सर्वेक्षण अवधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही कृषि सांख्यिकी क्षेत्रफल संग्रह, उपज दर अनुमान, बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अधीन फसल बीमा, प्रक्षेत्र मूल्य कृषि श्रमिकों की दैनिक मजदूरी, साप्ताहिक मौसम एवं फसल प्रतिवेदन, वर्षापात प्रतिवेदन, दू्रत सर्वेक्षण योजना, फसल सांख्यिकी सुधार, फल-सब्जी कटनी प्रयोग, भूमि उपयोग विवरणी एवं वर्षापात सहित अन्य विषयों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह -जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, नंदलाल चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।