प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा ( समीउल्लाह कासमी)
बगहा प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा दो ने पंचायत निरिक्षण के दौरान नयागांव रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में स्थित बाल विकास परियोजना का औचक निरीक्षण किया। जहां पोषाहार वितरण हो रहा था। बीडीओ को स्थानीय लोगों ने पोषाहार वितरण में अनियमितता की शिकायत की। जांच के क्रम में बीडीओ ने मामला सत्य पाया जिसपर उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11 से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगी गई है।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बगहा दो सावित्री दास ने बताया कि सुचना मिली है जिसपर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी।