मैन्यूअल में निहित प्रक्रिया के तहत विधिवत रूप से कराएं सर्वे।सचिव की अध्यक्षता में बेतिया राज के परिसंपत्तियों के सर्वे को लेकर बैठक सम्पन्न।

प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)

बेतिया राज के परिसंपत्तियों का हर हाल में सुरक्षा प्रदान किया जाएगा इसके लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें गिरिवर दयाल सिंह ,सचिव, राजस्व पर्षद ,बिहार, पटना ने बेतिया राज के कार्यालय मे बैठक के दौरान मौके पर उपस्थित प्रबंधक एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कही ।आगे उन्होंने कहा कि बेतिया राज के परिसम्पतियों के सर्वे को लेकर अध्यक्ष, राजस्व पर्षद, बिहार की अध्यक्षता में विगत दिनों सम्पन्न बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में बेतिया राज के बिहार से लेकर अन्य प्रदेशों में भूमि समेत पश्चिम चम्पारण जिला में अवस्थित बेतिया राज की परिसम्पतियों का सर्वे, जिला में पदस्थापित सर्वे सेटलमेंट ऑफिसर के माध्यम से कराने हेतु निर्देश है। उनहोने कहा कि सभी अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र के लिए सहायक व्यवस्थापक, बेतिया राज नामित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वे मैन्यूअल में निहित प्रक्रिया के तहत विधिवत रूप से सर्वे कराना सुनिश्चित किया जाय। भूमि के सत्यापन के क्रम में यह विशेष ध्यान दें कि बेतिया राज की कोई भी भूमि छूट ना जाए। यदि किसी के द्वारा दावा किया जाता है तो उनसे दावा का आधार मांगना और उसका सत्यापन बेतिया राज से कराने के उपरांत ही निर्णय लेना है।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता को सर्वें कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे। सभी अंचलाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ सर्वें कार्य का मिलान सही तरीके से करायेंगे तथा अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, लापरवाही, शिथिलता पर संबंधित के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी शिविर प्रभारी, कानूनगों अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सर्वे कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सर्वे कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ने कहा कि 01.04.1897 के बाद राजस्व पर्षद को छोड़कर किसी को भी भूमि बंदोबस्त करने, लीज करने का अधिकार नहीं है। यदि किन्ही के द्वारा कागजात के आधार पर दावा किया जाता है तो उनके कागजात का सत्यापन बेतिया राज से कराया जाएगा। आगे श्री कुमार ने बारी-बारी से रिकॉर्ड रूम, बेतिया राज अवस्थित भवन, रानी निवास का निरीक्षण किया और सभी को दिशा निर्देश दिया। वही वही संजीव कुमार, उप सचिव,राजस्व पर्षद, बिहार पटना को प्रमोद व्यास ने कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।इस मौके पर प्रमोद व्यास, राजगुरु परिवार,सह सम्मानित अध्यक्ष, बेतिया राज ,कर्मचारी संघ,सैयद असफर आलम, कानूनी विशेषज्ञ,उमाशंकर ओझा, नजीर सह नोडलपदाधिकारी , विनोद वर्मा, मोहरिर,रवि शंकर ठाकुर, गजेंद्र महतो, प्रातिनियुक्त प्रधान सहायक, नरेंद्र मिश्र ,आमीन,अमित कुमार समेत सभी कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!