प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क /बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)|
लौरिया पुलिस ने केला लदे पिकअप भान से दस सौ चौंतीस लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार लौरिया पुलिस गुप्त सुचना पर अपने प्राइवेट गाडी से गश्त पर थी। पुलिस जब बगहा रोड के राय पेट्रौल पम्प के सामने पहुंची तो बगहा के तरफ से आ रही पिकअप भान जिसमे उपर केला लदा हुआ था का ड्राईवर पुलिस की गाडी देखकर पिकअप भान ड्राइवर गाडी रोका और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ड्राईवर को भागते देख पुलिस को शक हुआ और जांच मे एक हजार चौंतीस लीटर रॉयल स्टेज, कींग फीशर व एट पी एम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने गाडी को थाना मे लाकर गाडी व शराब को जप्त कर अग्रेतर कारवाई मे जूट गई है। बतादे कि लौरिया पुलिस ने पिछले वर्ष भी एक बार भूजा लदे गाडी मे तो एक बार कप लदे गाडी मे भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद कर चुका है।